Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नगद लेनदेन की सीमा 3 लाख से घटाकर दो लाख करने का प्रस्ताव

नगद लेनदेन की सीमा 3 लाख से घटाकर दो लाख करने का प्रस्ताव

सरकार ने मंगलवार को नगद लेनदेन की सीमा को तीन लाख से घटाकर दो लाख करने का प्रस्ताव रखा है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीट कर सरकार के इस प्रस्ताव की जानकारी दी.

Advertisement
  • March 21, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  सरकार ने मंगलवार को नगद लेनदेन की सीमा को तीन लाख से घटाकर दो लाख करने का प्रस्ताव रखा है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीट कर सरकार के इस प्रस्ताव की जानकारी दी.
 
गौरतलब है कि काले धन पर रोक लगाने के लिए बजट में केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी की सिफारिशों को मानते हुए तीन लाख से अधिक के कैश ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई थी. ये नियम 1 अप्रैल से लागू किया जाना था लेकिन अब यही सीमा तीन लाख से बढ़कर दो लाख होने जा रही है. यानी अब अगर आप दो लाख से अधिक कैश स्वीकार करते हैं तो आपको सौ फीसदी जुर्माना देना होगा.
 
सरकार के इस फैसले के बाद अगर आप पांच लाख रुपये कैश लेते हैं तो आपको 5 लाख रुपये पर ही जुर्माना देना होगा. इसी तरह 50 लाख रुपये नकद लेने पर 50 लाख रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा. यह जुर्माना उस व्यक्ति पर लगेगा, जो नकद स्वीकार करेगा. सरकार का मानना है कि बड़े पैमाने पर कैश ट्रांजैक्शंस को रोके जाने से काले धन के बनने की प्रक्रिया को रोका जा सकेगा. 

Tags

Advertisement