नई दिल्ली : एयर इंडिया सफर करते वक्त अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए फ्री फाई देने की तैयारी कर रही है, उम्मीद है की इस साल जुलाई के बाद आप फ्लाइट में बैठे-बैठे ई-मेल और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक्सेस कर पाएं.
ये सुविधा केवल डमेस्टिक फ्लाइट्स में ही मिलेगी. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने एयरबस A-320 फ्लाइट में फ्री वाई-फाई की सर्विस देने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसा माना जा रहा है की एयर इंडिया के बाद अन्य कंपनियां भी ये सर्विस देने लगें.
एयर इंडिया के चीफ असवानी लोहानी ने बताया की जल्द ही एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरर्स से Wi-Fi डिवाइस को इंस्टाल करने के लिए संपर्क किया जाएगा. फिलहाल इस बात को लेकर कोई भी तारीख अभी निश्चत नहीं हुई है. लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है की जून या जुलाई से इस सर्विस को शुरू किया जा सकता है.
फिलहाल इंटरनेट की स्पीड को लेकर कोई बी जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआत में ये सेवा मुफ्त दी जाएगी इसके बाद यात्रियों की प्रतिक्रिया मिलने के बाद एयर इंडिया बड़े डेटा पैक पेश कर सकती है. शुरुआत कंपनी फ्री बेसिक पैक देकर करेगी जिसका इस्तेमाल कर यात्री मेल भेजना-रिसीव करना और व्हॉट्सएप का ही इस्तेमाल कर सकेंगे.