Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेल मुसाफिरों पर ‘प्रभु’ की कृपा, अब सफर के दौरान मिलेगा ताज होटल का खाना !

रेल मुसाफिरों पर ‘प्रभु’ की कृपा, अब सफर के दौरान मिलेगा ताज होटल का खाना !

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बार फिर से रेल विभाग में नया सुधार करने जा रहे हैं. अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को यह शिकायत होती है कि ट्रेन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी खराब होती है साथ ही एक और बात जिससे हर यात्री परेशान होता है कि ट्रेनों में निजी विक्रेताओं द्वारा जो खाना उपलब्ध कराया जाता है वह काफी महंगे होते हैं.

Advertisement
  • March 21, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बार फिर से रेल विभाग में नया सुधार करने जा रहे हैं. अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को यह शिकायत होती है कि ट्रेन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी खराब होती है साथ ही एक और बात जिससे हर यात्री परेशान होता है कि ट्रेनों में निजी विक्रेताओं द्वारा जो खाना उपलब्ध कराया जाता है वह काफी महंगे होते हैं.
 
 
इस शिकायत को दूर करने के लिए प्रभु ने एक नयाब उपाय निकाला है. प्रभु की नई रेल नीति के मुताबिक अब आप रेल सफर के दौरान ताज होटल या हवाई जहाज़ में मिलने वाले खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए प्रभु ने आज राउंड टेबल की बैठक की है.
 
 
इस राउंड टेबल की बैठक में हॉस्पिटैलिटी, कैटरिंग सेक्टर, FSSAI  & क्वालिटी काउंसिल से जुड़े लोग शामिल थे.इस मौके पर उन्होंने ने इन सेक्टर्स से जुड़े लोगों से नए पारदर्शी और प्राइसिंग को लेकर भी आईडिया मांगा है ताकि ना सिर्फ खाने की क्वालिटी में सुधार किया जा सके,बल्कि,समय पर यात्रियों को खाना भी मिल सके.
 
रेल यात्रा के दौरान ओवर चार्जिंग करने वाले और ख़राब खाना देनेवाले कम्पनियों को प्रभु ने ब्लैक लिस्ट करने को धमकी दी है. साथ ही उन्होंने रेल मुसाफिरों से अपील की है कि वो बिना हिचक के इसकी शिकायत कर सकते हैं वो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Tags

Advertisement