Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EVM छेड़छाड़ मामले में 24 मार्च को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

EVM छेड़छाड़ मामले में 24 मार्च को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर से चुनावों के दौरान ईवीएम टेपरिंग मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ML शर्मा ने EVM मशीनों के खिलाफ याचिका दायर की है.

Advertisement
  • March 21, 2017 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर से चुनावों के दौरान ईवीएम टेपरिंग मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कोर्ट इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता ML शर्मा ने EVM मशीनों के खिलाफ याचिका दायर की है. इस दौरान याचिकाकर्ता ने कहा है कि EVM के चुनावों में इस्तेमाल पर रोक लगाई जानी चाहिए. क्योंकि इन मशीनों में गडबडी होती है. 
 
 
बता दें कि इससे पहले कई पार्टियां ईवीएम मशीनों पर उंगली उठाती रही है. 20 मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी चुनाव में ईवीएम के अंदर की गई गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर 2-3 दिन के अंदर कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि यूपी में मतदान की दौरान गड़बड़ की गई है और यह धांधली की सरकार है.
 
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और पंजाब चुनाव में आप की हार पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने EVM में गड़बड़ी की बात कही थी. इन दोनों के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी EVM में गड़बड़ी की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले पर चुनाव आयोग को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए.

Tags

Advertisement