हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति मामले की याचिका का SC में निस्तारण

हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामला में सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित याचिका का निस्तारण कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा पहले हाईकोर्ट में जजों के ख़ाली पदों को भरा जाएगा उसके बाद हम ये तय जजों की संख्या बढ़ाने को लेकर विचार करेंगे.

Advertisement
हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति मामले की याचिका का SC में निस्तारण

Admin

  • March 20, 2017 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामला में सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित याचिका का निस्तारण कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा पहले हाईकोर्ट में जजों के ख़ाली पदों को भरा जाएगा उसके बाद हम ये तय जजों की संख्या बढ़ाने को लेकर विचार करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर MOP को कॉलेजियम ने क्लियर कर दिया है. 
 
 
आज सुप्रीम कोर्ट में देशभर के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामले में सुनवाई हुई. पिछले हफ्ते ही कोलेजियम ने मेमोरेंडम आफ प्रोसिजर को तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है. ये मामला काफी वक्त से सरकार और सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के बीच लटका है जो अब लगभग तय हो गया है. इससे पहले सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि जजों की नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका खारिज की जाए. ये मामला सरकार और CJI के बीच का है.
 
जजों की नियुक्ति का मामला प्रशासनिक स्तर का है और इसे लेकर समानांतर न्यायिक सुनवाई नहीं चल सकती. अगर CJI सरकार से कोई जानकारी मांगते हैं तो सरकार देने को तैयार है. सरकार पहले ही CJI को जजों की नियुक्ति के लिए MOP दे चुकी है. दो महीने में समाधान निकलने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement