उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की हम यूपी की जनता को इस बात का आश्वासन देना चाहते हैं की राज्य सरकार विकास को बढ़ाने के लिए जो भी ठोस कदम होंगे उन्हें उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा की 15 साल में यूपी में विकास बेहद कम हुआ लेकिन अब तेजी से विकास की ओर कदम उठाए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने मंत्रियों से 15 दिनों के भीतर संपत्ति का ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं, केवल इतना ही नहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों को अनाप-शनाप बयान से बचने की नसीहत भी दी है.
सीएम ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा का उन्नयन, परिवहन की बेहतर सुविधा जैसे मुद्दों पर सरकार काम करेगी. सरकारी नौकरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा की भर्तियों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाया जाएगा. राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.