Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जाट आंदोलन टलने से अब नहीं होगी परेशानी, मेट्रो सेवा रहेगी सामान्य

जाट आंदोलन टलने से अब नहीं होगी परेशानी, मेट्रो सेवा रहेगी सामान्य

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद कल होने वाले जाट आंदोलन को फिलहाल 15 दिनों के लिए टल दिया है, इस फैसले के बाद मेट्रो प्रशासन ने 12 स्टेशनों और एनसीआर में मेट्रो परिचालन को बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है.

Advertisement
  • March 19, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद कल होने वाले जाट आंदोलन को फिलहाल 15 दिनों के लिए टल दिया है, इस फैसले के बाद मेट्रो प्रशासन ने 12 स्टेशनों और एनसीआर में मेट्रो परिचालन को बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है.
 
 
इसके बावजूद भी सोमवार को एहतियात के तौर पर 4 स्टेशन जिनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग पर निकास सुविधा बंद रहेगी. इन स्टेशनों पर केवल प्रवेश सुविधा मिलेगी.
 
गौरतलब है की दिल्ली पुलिस के परामर्श पर मेट्रो प्रशासन ने रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे से एनसीआर के शहर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुडग़ांव से मेट्रो परिचालन बंद करने और रात आठ बजे से मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन अग्रिम आदेश तक बंद करने का ऐलान किया था।
 

Tags

Advertisement