अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद कल होने वाले जाट आंदोलन को फिलहाल 15 दिनों के लिए टल दिया है, इस फैसले के बाद मेट्रो प्रशासन ने 12 स्टेशनों और एनसीआर में मेट्रो परिचालन को बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है.
#Flash All Delhi Metro stations in Delhi-NCR will remain open today and thereafter pic.twitter.com/kA5pbypBJp
— ANI (@ANI_news) March 19, 2017