Advertisement

हम नेपोलियन नहीं जो हर चुनाव जीत जाएं : केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खराब परफॉर्मेंस से आहक होकर कहा कि वो नेपोलियन नहीं है जो हर चुनाव जीत जाएं. केजरीवाल ने निराश पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने की कोशिश करते हुए कहा कि अप्रैल में होने वाले MCD इलेक्शन के लिए कमर कस लें. इस दौरान केजरीवाल ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए.

Advertisement
  • March 19, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के खराब परफॉर्मेंस से आहक होकर कहा कि वो नेपोलियन नहीं है जो हर चुनाव जीत जाएं. केजरीवाल ने निराश पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने की कोशिश करते हुए कहा कि अप्रैल में होने वाले MCD इलेक्शन के लिए कमर कस लें. इस दौरान केजरीवाल ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए.
 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमारे जैसी ईमानदार पार्टी एमसीडी चुनाव जीतती है तो हम दिल्ली को स्वच्छ बनाएंगे और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में और सुधार करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से देशभर में बूथ के स्तर के संगठन बनाने और दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों का प्रचार करने का भी आह्वान किया. हम यहां राष्ट्र के विकास के लिए हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के जज्बे को सलाम किया और कहा कि आपने सच्चाई के मार्ग पर कदम रखा है और यह मार्ग कांटों से भरा है. लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत होगी. 
 
चुनाव के बाद फेसबुक पर अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ संवाद में केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में पार्टी दिल्ली को लंदन एवं पेरिस की तरह बेदाग एवं सुंदर बनाने तथा नगर निकायों में भ्रष्टाचार खत्म करने एवं स्वराज लाने पर बल देगी.

Tags

Advertisement