Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ताजपोशी से पहले ही विपक्षियों ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना

ताजपोशी से पहले ही विपक्षियों ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना

यूपी के सीएम पद पर योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी से पहले ही वो विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
  • March 19, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यूपी के सीएम पद पर योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी से पहले ही वो विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
 
 
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर केंद्र और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया विजन का हिस्सा है. ओवैसी ने कहा कि उन्हें योगी को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर कोई हैरत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब पर हमला है.
 
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने तंज के लहजे में लिखा है, हे राम. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुनने पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘UP में अति पिछड़ा वर्ग का भारी समर्थन लेकर BJP सत्ता में आयी,लेकिन CM के नाम पर ठेंगा दिखा दिया,योगी लाओ,नफ़रत फैलाओ,सबका साथ,सबका विकास’
 
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर योगी पर कटाक्ष किया. ट्वीट में लिखा कि योगी आदित्यनाथ उस जगह पर बैठेंगे जहां गोविंद वल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी, सुंदर लाल बहुगुणा जैसे लोग बैठ चुके हैं. इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने एक कविता ट्वीट कर कहा है कि शायद मैं जिंदगी की सहर ले कर आ गया, कातिल को आज अपने ही घर लेकर आ गया.

Tags

Advertisement