जाट आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू, राजधानी की सभी सीमाएं सील

जाट आंदोलन दिल्ली कूच को मद्देनजर रखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इतना ही नहीं जाट आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली में कुछ जगहों पर धारा 144 भी लागू कर दिया गया है.

Advertisement
जाट आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू, राजधानी की सभी सीमाएं सील

Admin

  • March 19, 2017 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जाट आंदोलन दिल्ली कूच को मद्देनजर रखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इतना ही नहीं जाट आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली में कुछ जगहों पर धारा 144 भी लागू कर दिया गया है.
 
 
इसके अलावा हरियाणा के जाट सोमवार को संसद का घेराव करने की बात कर रहें है. जिसके लिए पुलिस ने संसद के चारों तरफ सुरक्षा और भी बढ़ दी है. पुलिस का कहना है कि अगर जाट आंदोलन की आग संसद तक पहुंचती है तो वे उन्हें रोकने के लिए सब कुछ करेंगे. इतना ही नहीं आज से ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
 
रेलवे, मेट्रो में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ सीमाई इलाके सहित अन्य सभी आवागमन के रास्ते बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली की सभी सीमा सील कर दी गई है और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.
 
 
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जाट प्रदर्शन होने की वजह से मेट्रो के 12 स्टेशन गेट बंद होंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार रात के बाद से अगले आदेश आने तक मेट्रो को बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस ने डीएमआरसी को कहा है की रविवार को रात 11.30 बजे सभी लाइनों पर आखिरी स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया जाए. इसी के साथ रविवार यानी की कल रात 8 बजे के बाद मध्य दिल्ली के 12 स्टेशनों के एक्सिट गेट भी बंद कर दिए जाएंगे. दिल्ली पुलिस के अगले आदेशों तक इन्हें बंद रखा जाएगा.
 
बता दें कि आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा के जाट समुदाय के लोग पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहें हैं. हाल ही में जंतर-मंतर पर भी जाटों ने आरक्षण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था.

Tags

Advertisement