Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM चुने जाने के बाद बोले योगी आदित्यनाथ- हम सब मिलकर UP को बनाएंगे उत्तम प्रदेश

CM चुने जाने के बाद बोले योगी आदित्यनाथ- हम सब मिलकर UP को बनाएंगे उत्तम प्रदेश

लगातार बने सस्पेंस के बाद आखिरकार बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम घोषित कर दिया. शनिवार को विधायक दल की बैठक में बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया. बीजेपी ने केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा दोनों को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

Advertisement
  • March 18, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: लगातार बने सस्पेंस के बाद आखिरकार बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम घोषित कर दिया. शनिवार को विधायक दल की बैठक में बीजेपी नेता सुरेश खन्ना ने आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया. बीजेपी ने केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा दोनों को डिप्टी सीएम बनाया गया है. सीएम नामित होने के बाद आदित्यनाथ ने सबका धन्यवाद दिया.
 
 
सीएम नामित होने के बाद आदित्यनाथ ने अपने पहले संबोधन में कहा कि मैं सबका अभिवादन करता हूं. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को चलाना आसान नहीं है, इसके लिए हमें आपका साथ चाहिए. हम सब मिलकर राज्य का विकास करेंगे, तभी यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम लोग हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे पर काम करेंगे.  
 
 
सीएम उम्मीदवार चुनने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नायडू ने कहा कि योगी रविवार को दोपबहर 2.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. सीएम पद के शपथ समारोह में अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी शामिल होंगे. नायडू ने कहा कि हमने सभी विधायकों का मन टटोला और सभी वरिष्ठों नेताओं से बात की. बैठक में योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सतीश महाना, केशव प्रसाद मौर्य समेत 11 विधायकों ने अनुमोदन किया. 
 
 
नायडू ने कहा कि इसके बाद सभी विधायकों ने खड़े होकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया और केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डेप्युटी सीएम पद के लिए नामित किया गया है. पूरी प्रक्रिया की जानकारी अमित शाह जी को दे दी गई है. केंद्र के कुछ वरिष्ठ मंत्री भी शपथग्रहण में शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित प्रदेश के सभी सीएम को भी निमंत्रण भेजा गया है. एनडीए शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शपथ में शामिल होंगी.

Tags

Advertisement