नई दिल्ली: मारुति सुजुकी फैक्ट्री केस का फैसला आ गया है. गुरुग्राम कोर्ट ने 13 आरोपियों को उम्रकैद जबकि चार आरोपियों को 5 साल जेल की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने 10 मार्च को मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट के 31 लोगों को अभियुक्तों को दोषी माना था जिनमें से 13 लोगों को हत्या का दोषी पाया गया था.
गौरतलब है कि जुलाई 2012 में मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में प्रदर्शन के दौरान एचआर मैनेजर अवनीश कुमार देव को कर्मचारियों ने जिंदा जलाकर मार दिया था. उसके दोनों हाथ पैर तोड़ दिए गए थे और फिर प्लांट में आग लगा दी गई थी.
इस घटना में 94 मैनेजर और सुपरवाइजर के अलावा 9 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. सजा के एलान के बाद आज गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई.