नई दिल्ली: जाट आंदोलन की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली और राज्य पुलिस को आदेश दिया है कि वो जाट आंदोलनकारियों को बार्डर पर रोक दें.
केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा, यूपी और राजस्थान पुलिस को आदेश दिया है कि वो जाट आंदोलनकारियों को रोकने के लिए धारा 144 लगा दें. गौरतलब है कि शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलनकारियों ने दिल्ली घेराव की धमकी दी है.
सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गिरफ्तार करना पड़े या फिर हिरासत में लेना पड़े लेकिन आंदोलनकारियों को दिल्ली पहुंचने से रोका जाए.
दूसरी तरफ जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा है कि जाट ट्रैक्टर और छोटी गाड़ियों में भरकर दिल्ली पहुंचेंगे और अपने साथ करीब 10 दिन का राशन लेकर चलेंगे.