Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गर्लफ्रेंड गिनी के साथ अगले साल सात फेरों में बंधेंगे कपिल

गर्लफ्रेंड गिनी के साथ अगले साल सात फेरों में बंधेंगे कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा से कई बार अलग-अलग मंचों पर उनकी शादी और रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछे गए हैं लेकिन कपिल ने आज खुद सोशल मीडिया पर अपने जीवन साथी के नाम का खुलासा कर दुनिया को चौंका दिया.

Advertisement
  • March 18, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा से कई बार अलग-अलग मंचों पर उनकी शादी और रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछे गए हैं लेकिन कपिल ने आज खुद सोशल मीडिया पर अपने जीवन साथी के नाम का खुलासा कर दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड भवनीत चत्रार्थ उर्फ गिनी के साथ एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए लिखा ‘ ये नहीं कहूंगा कि ये मेरी बैटर हाफ हैं बल्कि ये मुझे पूरा करती हैं..लव यू गिनी..कृप्या उनका स्वागत करें. मैं इनसे पहुत प्यार करता हूं. कपिल अगले साल गिनी से शादी करने जा रहे हैं. 
 
कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है. ऐसा पहली बार है जब कपिल ने इस तरफ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कोई खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. हालांकि ये खबर पहले से थी कि कपिल जालंधर की रहने वाली गिनी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. 
 
इससे पहले ये भी खबर आई थी कि कपिल की बहन पूजा को गिनी खूब पसंद हैं. 2014 में भी ये खबर आई थी कि कॉलेज के समय के ये दोनों दोस्त शादी के बंधन में बंध गए हैं लेकिन बाद में कपिल ने इस खबर को नकार दिया था. कपिल फिल्म फिरंगी के जरिए फिर एक बार बड़े पर्दे पर उतरने की तैयारी में हैं. 

Tags

Advertisement