नई दिल्ली : मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है, ऐसे में सोमवार को जाट प्रदर्शन होने की वजह से मेट्रो के 12 स्टेशन गेट बंद होंगे जिस वजह से ऑफिस जाने वाले यात्रियों को मश्कत का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार रात के बाद से अगले आदेश आने तक मेट्रो को बंद करने का फैसला किया है.
जाटों ने सोमवार को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को बढ़ाने की धमकी दी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने डीएमआरसी को कहा है की रविवार को रात 11.30 बजे सभी लाइनों पर आखिरी स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया जाए. इसी के साथ रविवार यानी की कल रात 8 बजे के बाद मध्य दिल्ली के 12 स्टेशनों के एक्सिट गेट भी बंद कर दिए जाएंगे. दिल्ली पुलिस के अगले आदेशों तक इन्हें बंद रखा जाएगा इसके मतलब ये हुआ की सोमवार को ऑफिस जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी.
डीएमआरसी ने नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद को लैटर लिख कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर कानून व्यवस्था के रखरखाव और दिल्ली से बाहर सभी मेट्रो स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार को 19 मार्च रात 11.30 बजे से बंद करने को कहा है.
सोमवार सुबह होने वाली जाटों के प्रदर्शन के चलते बंद स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, इसी वजह से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सतर्क रहने और बंद स्टेशनों पर टीम को तैनात करने के लिए कहा गया है. डीएमआरसी के कर्मचारियों से टिकट नहीं बेचने के लिए कहा गया है.
इन 12 स्टेशनों पर गेट रहेंगे बंद
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, आर के आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केटऔर शिवाजी स्टेडियम जैसे 12 मेट्रो स्टेशनों के बंद रहने की उम्मीद है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्होंने डीएमआरसी से 19 मार्च रात 8 बजे से इन स्टेशनों को बंद करने के लिए कहा है लेकिन डीएमआरसी केवल इन स्टेशनों के एक्सिट गेट बंद करने के लिए कहा है.