BJP के ऐलान से पहले ही Wikipedia ने मनोज सिन्हा को बना दिया यूपी का नया सीएम !

हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद दो राज्यों में बीजेपी ने सरकार बना ली है. वहीं उत्तराखंड में आज सरकार बनाएगी और यूपी में आज शाम तक सीएम के नाम के ऐलान के बाद रविवार सरकार का गठन होगा. हालांकि उत्तरप्रदेश के सीएम की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन विकिपीडिया ने मनोज सिन्हा को यूपी का सीएम पहले ही बना दिया.

Advertisement
BJP के ऐलान से पहले ही Wikipedia ने मनोज सिन्हा को बना दिया यूपी का नया सीएम !

Admin

  • March 18, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद दो राज्यों में  बीजेपी ने सरकार बना ली है. वहीं उत्तराखंड में आज सरकार बनाएगी और यूपी में आज शाम तक सीएम के नाम के ऐलान के बाद रविवार सरकार का गठन होगा. हालांकि उत्तरप्रदेश के सीएम की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन विकिपीडिया ने मनोज सिन्हा को यूपी का सीएम पहले ही बना दिया.
 
 
दरअसल विकिपीडिया पर यूपी के सीएम की लिस्ट में मनोज सिन्हा का नाम पहले ही दर्ज कर दिया गया है. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री के लिए मनोज सिन्हा का नाम लगभग तय हो चुका है और सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी मुहर लगा दी है लेकिन पार्टी की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आज शाम तक इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. बता दें कि मनोज सिन्हा के अलावा यूपी सीएम के लिए कैशव प्रसाद मौर्य, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ जैसे कई बड़े नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन मनोज सिन्हा का नाम ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.
 
 
आईआईटी बीएचयू से पढ़े मनोज सिन्हा बन सकते हैं यूपी के नए मुख्यमंत्री
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. वहीं गोवा में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज चौथी बार गोवा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं गोके बाद  मणिपुर में बीजेपी की पहली बार सरकार बन गई है. विधायक दल के नेता एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Tags

Advertisement