Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी सीएम पद पर मंथन जारी, बीजेपी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे योगी आदित्य नाथ

यूपी सीएम पद पर मंथन जारी, बीजेपी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे योगी आदित्य नाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी हाईकमान में भी अभी मंथन जारी है. इसी सिलसिले में बीजेपी आलाकमान ने गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया है. आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Advertisement
  • March 18, 2017 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी हाईकमान में भी अभी मंथन जारी है. इसी सिलसिले में बीजेपी आलाकमान ने गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया है. आलाकमान ने योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा है. खबरें आ रही है कि आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
 
 
बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं. पूर्वांचल के बीजेपी कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. संभावना है कि योगी को यूपी का सीएम बनाने की सहमति बन जाए. योगी आदित्यनाथ अब दिल्ली रवाना हो गए हैं.
 
इस बीच खबरें आ रही है कि लखनऊ के लोकभवन में शनिवार शाम 4.30 बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे. इसके बाद ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा.

Tags

Advertisement