Advertisement

सलाखें : ताजमहल पर पड़ी बगदादी की ‘काली’ नज़र !

कहते हैं बुरा वक्त पूछकर नहीं आता, लेकिन बगदादी ने अपने मुकद्दर में बुरा वक्त अपने हाथ से लिख डाला है. जी हां, बगदादी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर रहा है. उसने हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाई है और दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को फिदायीन हमले में उड़ाने की धमकी दी है.

Advertisement
  • March 18, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कहते हैं बुरा वक्त पूछकर नहीं आता, लेकिन बगदादी ने अपने मुकद्दर में बुरा वक्त अपने हाथ से लिख डाला है. जी हां, बगदादी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर रहा है. उसने हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाई है और दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को फिदायीन हमले में उड़ाने की धमकी दी है, जिसके बाद देश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. यानी हिंदुस्तान आएगा तो मारा जायेगा बगदादी.
 
दुनिया के इस अजूबे को बगदादी तबाह करना चाहता है. उसने ताजमहल को बम से उड़ाने की साजिश रची है. जी हां, खुफिया विभाग को आइसिस की उस साजिश का पता चला है, जिसके तहत बगदादी ताजमहल पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसका खुलासा आइसिस की मीडिया विंग के एक ग्राफिक्स से हुआ है.
 
तस्वीरों के माध्यम से बगदादी ने धमकी दी है कि अब ताजमहल उसका अगला टार्गेट है. धमकी को देखते हुए ताजमहल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की नज़र बनी हुई है. सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये गये हैं कि आतंकी साजिश को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही नाकाम किया जा सके.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement