दिल्ली की मेट्रो हुई एडवान्स, अब बिना ड्राइवर के ही पटरी पर लगाएगी दौड़

दिल्ली में मेट्रो से सफर करना तो आम बात है लेकिन क्या आप मेट्रों का सफर बिना ड्राइवर के सोच सकते हैं ? शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन आपके लिए जानना जरूरी है कि दिल्ली मेट्रो अब बिना ड्राइवर के ही दौड़ लगाएगी.

Advertisement
दिल्ली की मेट्रो हुई एडवान्स, अब बिना ड्राइवर के ही पटरी पर लगाएगी दौड़

Admin

  • March 18, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो से सफर करना तो आम बात है लेकिन क्या आप मेट्रों का सफर बिना ड्राइवर के सोच सकते हैं ? शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन आपके लिए जानना जरूरी है कि दिल्ली मेट्रो अब बिना ड्राइवर के ही दौड़ लगाएगी.
 
दरअसल दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे एडवान्स मेट्रो सिस्टम में लाने की तैयारी कर रही है जैसा कि दूसरे देशों सिंगापुर, बीजिंग और दुबई में है. बिना ड्राइवर की इन मेट्रो को रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा. यह मेट्रो 2 लाइनों पर चलेंगी.  जिनमें लाइन 7 वाली मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो और लाइन 8 वाली जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन वाली मेट्रो शामिल हैं. बाराखंबा रोड के मेट्रो भवन में नया ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर`(OCC) बनाया जाएगा जहां से रिमोट कंट्रोलिंग होगी. 
 
 
अलार्म बटन  प्लेटफॉर्म पर दरवाजों की सुविधा 
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल का कहना है कि बिना ड्राइवर वाली मेट्रो में कई नई चीजें भी होंगी. इसमें यात्रियों के लिए अलार्म बटन और प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन वाले दरवाजों की सुविधाएं भी होगी.  प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन दरवाजों से ज्यादा सेफ्टी हो जाएगी. जिससे पैसेंजर्स की मेट्रो ट्रैक पर गिरने और दरवाजों के बीच फसने की संभावना कम हो जाएगी. इसके अलावा किसी परेशानी के समय यात्री जैसे ही अलार्म बटन को दबाएंगे तो उनकी फोटो खिंचकर तुरंत ही कंट्रोल सेंटर में पहुंच जाएगी जिससे कि जल्द ही उनकी सहायता की जा सकेगी.
 
 
सभी कोच सीसीटीवी से लैस
सभी कोंच सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे, जिससे कि कंट्रोल सेंटर को आसानी से सभी मेट्रो की निगरानी करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही बिना ड्राइवर वाली इस मेट्रो की सारी जानकारी मिलती रहेगी कि मेट्रो के अंदर चल क्या रहा है. 

Tags

Advertisement