नई दिल्ली : भारत की पहली स्वनिर्मित ट्रेन ‘मेधा’ का आज रेलमंत्री सुरेश प्रभु के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. मेक-इन-इंडिया पहल की तहत भारत में विकसित और निर्मित की गई पहली ट्रेन का उद्घाटन आज मुंबई में होगा. सुरेश प्रभु इस ट्रेन को मुंबई के चर्चगेट से लगभग 3 बजे के करीब हरी झंडी दिखाएंगे, जोकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से चलेगी। पहली स्वदेशी लोकल शनिवार से वेस्टर्न रेलवे पर दौड़ेगी.
देश की पहली स्वदेशी लोकल ‘मेधा’ हैदराबाद मेधा सर्वो ड्राइव्स फर्म द्वारा प्रायोजित है और चेन्नई कोच फैक्ट्री में निर्मित है. यह रेल मुंबई सेंट्रल कार शेड में खड़ी है. अभी मध्य और पश्चिम रेल पर परिचालित होने वाली लोकल चैन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार होती है.
इन लोकल ट्रेनों में इलेक्ट्रिक तकनीकी समेत अन्य तकनीकी संबंधी काम सीमेंस और बॉम्बार्डियर कंपनियों की देख रेख में होता है. मेधा ट्रेन में रिजेनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो कि 30 से 35 फीसदी बिजली की बचत कर सकती है.
इस ट्रेन में 6,050 यात्रियों की क्षमता होगी. ट्रेन में कुल 1,168 सीटें होंगी. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा की होगी. ट्रेन में फ्रेश एयर कूलिंग क्षमता 16,000 प्रति घंटा मीटर क्यूबिक है. रेलवे अधिकारी के मुताबिक मेड-इन-इंडिया ट्रेन ‘मेधा’ के निर्माण में लगभग 43.23 करोड़ रुपए की लागत आई है. जबकि विदेश से खरीदी जाने वाली बॉम्बार्डियर ट्रेन की कीमत 44.36 करोड़ रुपए है.