आगरा: यूपी के आगरा में धमाका हुआ है. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए हैं. पहला धमाका स्टेशन के पास हुआ है, जबकि दूसरा धमाका स्टेशन के पास एक मकान की धत पर हुआ है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
खबर के अनुसार पहला धमाका उस वक्त हुआ जब रेलवे स्टेशन के पास नगर निगम कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा उठा रहे थे. वहीं कुछ ही देर बाद स्टेशन के पीछे बस्ती के एक मकान की छत से धमाके की आवाज आई. धमाके के बाद पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि आतंकी संगठन आइएस ताजमहल पर हमला करने की साजिश रच रहा है. आइएस की मीडिया सेल ने खुद एक ग्राफिक्स के जरिए इस बात का खुलास किया है कि ताजमहल आइएस के निशाने पर है. IS की गतिविधियों पर नजर रखने वाले इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक इस ग्राफिक्स को 14 मार्च को अहवाल उम्मात मीडिया सेंटर से टेलिग्राम पर भेजा गया है.
जिसके बाद से आगरा में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. आइएसआइएस की ताज को उड़ाने की धमकी के बाद आगरा में हाई अलर्ट है.