नई दिल्ली : 2016 में हुए 15 आतंकी हमलों में 68 सेना के जवानों ने अपनी जान गंवाई है. ये कहना है रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे का. रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2016 में सेना पर 15 आतंकी हमले हुए जिसमें 68 जवान शहीद हो गए. साल 2015 और 2016 में इस मामले में काफी वृद्धि हुई है.
रक्षा राज्यमंत्री ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साल 2014 और 2015 में आतंकी हमलों की क्रमश: 10 और 11 घटनाएं सामने आई थीं. इस साल 15 मार्च तक सेना पर तीन बार आतंकी हमले हो चुके हैं. भामरे ने बताया कि पिछले दो सालों में आतंकी हमलों में शहीद होने वाले जवानों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है. साल 2015 में 67 और 2016 में 68 जवान शहीद हुए. जबकि 2015 और 2016 के मुकाबले साल 2014 में 38 जवान शहीद हुए थे. वहीं 2017 में भी अब तक 13 जवानों की जान जा चुकी है.
इस दौरान लोकसभा में सैन्य भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद सरकार ने इसे ऑनलाइन करने की हरी झंडी दे दी है. भामरे ने बताया कि पुणे जोन में पेपर लीक होने के बाद सरकार ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को मंजूरी दे दी है. साथ ही मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दिए गए हैं.