जब सिसोदिया ने जानना चाहा पीएम के सोशल मीडिया मैनेजमेंट का खर्च, PMO ने दिया ये जवाब…

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट के खर्च के बारे में जानना चाहा तब उन्हें जानकारी दी गई कि इसके लिए सरकारी खजाने से एक भी रुपए खर्च नहीं किए जाते. जी हां प्रधानमंत्री कार्यालय ने सिसोदिया को यह जवाब दिया है.

Advertisement
जब सिसोदिया ने जानना चाहा पीएम के सोशल मीडिया मैनेजमेंट का खर्च, PMO ने दिया ये जवाब…

Admin

  • March 18, 2017 2:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट के खर्च के बारे में जानना चाहा तब उन्हें जानकारी दी गई कि इसके लिए सरकारी खजाने से एक भी रुपए खर्च नहीं किए जाते. जी हां प्रधानमंत्री कार्यालय ने सिसोदिया को यह जवाब दिया है.
 
दरअसल मनीष सिसोदिया ने आरटीआई दाखिल करके यह जानकारी मांगी थी कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर उपस्थिति के लिए सरकारी खजाने से कितना पैसा खर्च हो रहा है, उस पर कार्यालय ने यह जवाब दिया है कि इसके लिए सरकारी खजाने से एक भी रुपए का खर्च नहीं आया है.
 
सिसोदिया ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनके सोशल मीडिया मैनेजमेंट में साल-दर-साल हुए खर्च के बारे में पूरी जानकारी मांगी थी. इस पर पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक मोबाइल एप पीएमओ इंडिया को एक प्रतियोगिता के तहत स्टूडेंट्स ने डिजाइन किया था, इसलिए प्राइज मनी के अलावा इस पर कोई खर्च नहीं आया.
 
 
कार्यालय ने कहा कि एप को पीएमओ ही इस एप को मेंटेन करता है, इसके अलावा प्रधान मंत्री कार्यालय की वेबसाइट www.pmindia.gov.in को भी पीएमओ ही मेंटेन करता है. साथ ही पीएमओ ने यह भी बताया कि वेबसाइट और मोबाइल एप के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पीएम की मौजूदगी के लिए कार्यालय ही प्रबंधन देखता है, इसलिए किसी तरह का कोई अलग से खर्च नहीं होता है.
 

Tags

Advertisement