Advertisement

ललित मोदी को ईडी ने भेजा नोटिस, IPL घोटाले पर मांगा जवाब

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घोटाले के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया है. ललित मोदी को भेजे गए नोटिस में ईडी ने कहा है कि ललित मोदी से ईडी के किसी दफ्तर में अपने बयान दर्ज करा सकते हैं. ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए ललित मोदी को तीन हफ्ते का समय दिया है. 

Advertisement
  • July 7, 2015 2:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घोटाले के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मनी लॉड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया है. ललित मोदी को भेजे गए नोटिस में ईडी ने कहा है कि ललित मोदी से ईडी के किसी दफ्तर में अपने बयान दर्ज करा सकते हैं. ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए ललित मोदी को तीन हफ्ते का समय दिया है. 

इससे पहले पिछले हफ्ते एजेंसी ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन का बयान भी रिकॉर्ड किया था. मामला 2008 के वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्लूएसजी) और मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 425 करोड़ रुपए के टेलीविजन अधिकार सौदे का है.

बीसीसीआई ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत श्रीनिवासन के जरिए 2010 में चेन्नई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जबकि दो साल बाद ईडी ने मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था. 

Tags

Advertisement