नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल पंजाब की उस जनता से. जिसने नवजोत सिंह सिद्दू को वोट देकर पंजाब की सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर बिठा दिया है. सवाल ये है कि क्या उन्होने नवजोत सिंह को इसीलिए वोट दिया कि वो पंजाब कि चिंता कम और अपने कॉमेडी शो की फिक्र ज्यादा करेंगे. क्या दो नावो पर सवार होकर सिद्दू पंजाब की जनता के साथ न्याय कर पाएंगे.
क्योकि सिद्द का कहना है कि वो दिन में मंत्री पद संभालेंगे और रात में कॉमेडी शो की शूटिंग करेंगे तो क्या सिद्दू के लिए मंत्री पद मजाक है. क्या सिद्दू को नहीं लगता कि कैबिनेट मंत्री पद संभालने के बाद उनकी जिम्मेदारी है. पंजाब की जनता के लिए और बड़ी हो जाएंगी. जब तक सिद्दू सांसद रहे तब तक ये सवाल नही उठा और ना ही किसी ने पूछा कि सिद्दू कॉमेडी शों क्यों करते है लेकिन अब सवाल उठना लाजमी है क्योकि जिम्मेदारी बड़ी है.
ऐसे कई उदाहरण है जब नेताओं ने मंत्री पद लेते ही अपने प्रोफेशन और पेशे से तौबा कर ली लेकिन सिद्दू कैबिनेट और कॉमेडी एक साथ करना चाहते है. जवाब दो देना होगा में आज हम यही सवाल पूछ रहे है पहले आप सिद्दू का ताजा बयान सुनिए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)