हैदराबाद : देशभर में रिश्वतखोरी के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं, हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल से एक शर्मनाक घटना उस वक्त सामने आई है जब मरीज ने व्हीलचेयर मांगी और इसके बदले उससे रिश्वत की मांग की गई.
40 वर्षीय मजबूर मरीज को बच्चे की टॉय साईकिल पर डॉक्टर के वार्ड तक जाना पड़ा. पीड़ित मरीज की पत्नी ने बताया की मैंने एक नहीं बल्कि दो बार वार्ड ब्वॉय को रिश्वत दी लेकिन तीसरी बार मना करने पर व्हीलचेयर देने से इंकार कर दिया.
इस मामले के सामने आने के बाद से अबतक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मरीज राजू पेश से एक बिजली वाला है, मरीज इलाज करवाने के अस्पताल पहुंचा लेकिन वह चलने में असमर्थ था जिस कारण उसने व्हीलचेयर की मांग की लेकिन इतने में वार्ड ब्वॉय ने 150 रुपए देने को कहा.
इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया जिसे बाद में ऑनलाइन पोस्ट कर दिया गया और तब ही से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.