Advertisement

BJP विधायक की मांग- देवबंद का नाम हो ‘देववृंद’

यूपी के सहारनपुर में देवबंद सीट से चुने गए बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने मुस्लिम बहुल इस इलाके का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग की है. बृजेश सिंह ने कहा कि देवबंद का नाम बदलने के संबंध में वो विधानसभा में प्रस्ताव भी लाएंगे. उन्होंने कहा कि देवबंद के नाम को बदलने की आवश्यकता इसलिए है

Advertisement
  • March 17, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देवबंद: यूपी के सहारनपुर में देवबंद सीट से चुने गए बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने मुस्लिम बहुल इस इलाके का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग की है. बृजेश सिंह ने कहा कि देवबंद का नाम बदलने के संबंध में वो विधानसभा में प्रस्ताव भी लाएंगे. उन्होंने कहा कि देवबंद के नाम को बदलने की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि देवबंद महाभारत से संबंधित है नाकि दारूल उलूम देवबंद से.
 
 
उन्होंने कहा कि महाभारत काल में देवबंद शहर देववृंद के नाम से ही जाना जाता था. पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान यहां एक वर्ष तक रुके थे. जिसके प्रमाण सर्वविदित हैं. ऐसे में जरूरत है कि लोगों को इस ऐतिहासिक तथ्य से रूबरू कराया जाए. उनका कहना है कि देवबंद में कई ऐतिहासिक इमारते हैं, यहां के गांवों रानखंडी, जरूडा, पांडा, जखवाला, ऐसी जगहें हैं जिनका महाभारत से संबंध है. ऐसे में देवबंद का नाम बदलकर देववृंद किया जाना चाहिए. 
 
 
बृजेश ने कहा कि यह कोई हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है. मेरे खुद का गांव जोदड़ाजत रणखांडी गांव का हिस्सा है. महाराभारत का रण यहीं से शुरु हुआ था. मेरठ के पास हस्तिनापुर से कुरुक्षेत्र के लिए पांडव मेरे गांव से होकर ही गुजरे थे.
 
 
बता दें कि लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित देवबंद में इस्लामिक तालीम का सबसे बड़ा संस्थान हैं. देवबंद में मुस्लिमों की आबादी तकरीबन 65 फीसदी है और यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां देश भर के मुस्लमान धार्मिक शिक्षा लेने आते हैं.

Tags

Advertisement