नई दिल्ली: तीन तलाक के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अभियान पर मुस्लिम महिलाओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है. इस मुद्दे पर संघ से जुड़े संगठन की पिटीशन पर दस लाख से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं साइन कर चुकी हैं और यह काम लगातार जारी है.
दरअसल RSS से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने तीन तलाक के मुद्दे पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान को दस लाख से ज्यादा मुस्लिम लोगों ने समर्थन किया और समर्थन करने वालों में अधिकतर मुस्लिम महिलाएं थी. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुस्लिम महिलाएं भी तीन तलाक के कानून में बदलाव चाहती हैं और इस मामले में भाजपा का समर्थन करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पिटीशन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) की तरफ से साइन करवाया जा रहा है. हालांकि MRM की ओर से जो पिटीशन साइन करवाया जा रहा है उसमें कहा जा रहा है कि इसको धर्म से जोड़कर ना देखा जाए क्योंकि यह एक सामाजिक समस्या है.
यूपी चुनाव में मिला BJP को फायदा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक की वजह से भारी जीत हासिल की है. उसे अपने दम पर 325 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने ऐसे इलाकों में भी जीत दर्ज की है जहां पर मुस्लिम जनसंख्या ज्यादा है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपना जो पक्ष रखा उसकी वजह से अधिकतर मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ आ गईं.