पणजी: गोवा में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर चुटकी ली. दिग्विजय सिंह की गोवा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा- ऐसा ही होता है जब आप काम से नहीं बल्कि मजे लेने के लिए गोवा आते हैं.
गौरतलब है कि फ्लोर टैस्ट से पहले दिग्विजय सिंह अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ गोवा पहुंचे थे और उन्होंने बीजेपी गठबंधन को तोड़ने और बीजेपी को बहुमत साबित करने से रोकने की कोशिश की थी.
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि गोवा में बीजेपी को 13 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई थी.