Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में फ्री पार्किंग होगी बंद !, ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार किया ड्राफ्ट

दिल्ली में फ्री पार्किंग होगी बंद !, ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार किया ड्राफ्ट

राजधानी दिल्ली में अब तक अपनी गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करने वालों से कोई पैसा नहीं लिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली में जल्दी ही एक पार्किंग पॉलिसी लागू होगी. इसके तहत रिहायशी इलाकों में फ्री पार्किंग को खत्म किया जा सकता है.

Advertisement
  • March 16, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब तक अपनी गाड़ियों को सड़क पर खड़ा करने वालों से कोई पैसा नहीं लिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली में जल्दी ही एक पार्किंग पॉलिसी लागू होगी. इसके तहत रिहायशी इलाकों में फ्री पार्किंग को खत्म किया जा सकता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने घर के बाहर या कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करने के लिए बिना पैसे दिए पार्किंग करते हैं तो अब आपकी जेब ढीली हो सकती है.
 
 
ट्रांसपोर्ट विभाग ने तैयार किया ड्राफ्ट
दरअसल, दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने पार्किंग पॉलिसी का नया ड्राफ्ट तैयार किया है. इसके मुताबिक दिल्ली में पार्किंग रेट बढ़ाने, आवासीय कॉलोनियों में फ्री पार्किंग बंद करने, इलाके और मांग के हिसाब से पार्किंग चार्ज तय करने, फुटपाथ पर पार्किंग बंद करने और नो पार्किंग जोन का दायरा बढ़ाने की बात कही गई है. इस ड्राफ्ट को लागू कराने के लिए दिल्ली के एलजी के साथ अलग-अलग एजेंसियों की बैठक हुई जिसमें एक महीने के भीतर ड्राफ्ट को लागू कराने की बात कही गई है.
 
 
दिल्ली में अब नो फ्री पार्किंग ! 
दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसी साल जनवरी महीने में एक टास्क फोर्स का गठन किया था. उसे दिल्ली में पार्किंग की बढ़ती समस्या, अवैध पार्किंग और सड़क सुरक्षा को लेकर पॉलिसी तैयार करने का आदेश दिया गया था. नई पार्किंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. इसके तहत फुटपाथ पर पार्किंग को पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा. लोगों को जगह के मुताबिक समाधान सुझाया जाएगा. पार्किंग पॉलिसी को लागू करने से पहले एक महीने तक सभी पक्षों के साथ चर्चा होगी.
 
 
क्यों बढ़ रही है पार्किंग की समस्या ?
सरकारी आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में हर रोज 85 लाख गाड़ियां सड़कों पर उतरती हैं. इनमें रोज 1400 नई गाड़ियां जुड़ती हैं. इस वजह से दिल्ली में पार्किंग की समस्या गहराने लगी है. पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए सरकार लांग, मिड और शॉर्ट टर्म प्लान पर काम कर रही है.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या विकराल हो चुकी है. पार्किंग के विवाद में कई बार कानून-व्यवस्था भी खतरे में पड़ जाती है, इसलिए अब कॉलोनियों में फ्री पार्किंग खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. इसके अलावा सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि दिल्ली में नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन तभी किया जाए, जब गाड़ी खरीदने वाले पहले ये बताएं कि गाड़ी पार्क कहां करेंगे.

Tags

Advertisement