शाह और गडकरी ने रातभर जाग कर गोवा में पलट दिया कांग्रेस का गेम, ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम

नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस से कम सीट लाने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब रही बीजेपी ने ना सिर्फ गोवा में सरकार बनाई बल्कि कुशल रणनीति और संगठनात्मक शक्ति का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया. गोवा में सरकार बनाने में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की अहम भूमिका रही. नितिन गड़करी ने खुद इस पूरी कवायद का खुलासा किया है.
अमित शाह को था सरकार बनने का भरोसा
उन्होंने कहा कि गोवा के परिणाम आने के साथ ही अमित शाह के कहने पर वो एक्शन में आ गए और बीजेपी की रणनीति को अमली जामा पहनाकर ही उन्होंने दम लिया.
ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम
नितिन गडकरी के मुताबिक ‘ जब नतीजे सामने आए तो अमित शाह ने मुझे फोन कर मिलने मुलाया. मैं शाम सात बजे उनके घर उनसे मिलने पहुंचा, जहां गोवा के वर्तमान हालात पर हमारी विस्तृत चर्चा हुई. हमारे पास संख्याबल में सिर्फ 13 विधायकों का समर्थन था. मैने कहा कि हमारे पास उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं है. इसपर उन्होंने कहा कि हमें गोवा में सरकार बनाना है और मुझे तुरंत गोवा रवाना होने को कहा. मैं भी बिना समय गवाए तुरंत गोवा के लिए रवाना हो गया.’
रातभर जागकर गडकरी बनाते रहे पार्टी की रणनीति
आगे उन्होंने बताया ‘ गोवा पहुंचने के बाद वहां मिलने आए प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे कहा कि मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्रालय छोड़कर गोवा लौटना ठीक नहीं है. मैने मनोहर पर्रिकर से भी बात की.’
इसके बाद गडकरी रात भर सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श करते रहे. उन्होंने बताया ‘ रात करीब डेढ़ बजे एमजीपी के सुदिन धावलिकर ने मुझसे मुलाकात की. उन्होंने हमें समर्थन देने की बात कही, इसके बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई भी मुझसे मिलने पहुंचे.’
पीएम की अनुमति के बाद हुआ फैसला
गडकरी के मुताबिक ‘सुबह करीब पांच बजे दोनों पार्टी के नेताओं ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बनते हैं तो ही वो बीजेपी को समर्थन देंगे. मैंने करीब सवा पांच बजे अमित शाह को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी और कहा कि मैं फैसला नहीं कर पा रहा हूं, आप राय दें. उन्होंने कहा कि वह सुबह सात बजे पीएम को फोन करेंगे और अगर पर्रिकर को गोवा भेजना ही है तो संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा और पर्रिकर की इच्छा पर भी विचार किया जाएगा.’
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे अमित शाह ने उन्हें फोन कर बताया कि पीएम और अन्य लोगों से बात हो गई है और हम गोवा में सरकार बना रहे हैं.
admin

Recent Posts

हथियार बनाने वाली 3 बड़ी कंपनियां, इतने में मिलता है एक शेयर

भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…

2 minutes ago

BJP गुंडागर्दी कर रही है, डिंपल यादव ने कमल छाप की लगाई वाट, अब जनता किसका देगी साथ?

बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…

5 minutes ago

पत्नी का लाइफस्टाइल मेंटेन रखने के लिए हर महीने भेजे 1.75 लाख, तलाक मामले में पति को सुप्रीम कोर्ट काआदेश

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…

12 minutes ago

VIDEO: पति निकला सांवला तो दुल्हन ने कर ली आत्महत्या, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग

एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…

24 minutes ago

यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल देने पर भड़के लोग, बाइडन तीसरा विश्वयुद्ध कराकर मानेंगे

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…

34 minutes ago

घर की हवा को शुद्ध करने में सहायक हैं ये पौधे, प्रदूषण से भी देंगे राहत

बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…

56 minutes ago