पंजाब : पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 को जितने के बाद आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई सरकार के काम काज की कमान को संभाल लिया है. 10 सालों बाद एक बार फिर अमरिंदर सिंह के हाथों में कमान आई है. नवजोत सिंह सिद्धू खुद को मिले मंत्रालय को लेकर नाखुश नजर आ रहे हैं.
अमरिंदर सिंह के साथ 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. इस दौरान एक हैरत में डालने वाली बात उस वक्त सामने आई जब उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को सिर्फ कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया.
सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू खुद को स्थानीय निकाय, पर्यटन और संस्कृति जैसे मंत्रालय मिलने और अन्य मंत्रियों को खासतौर पर रजिया सुल्ताना को PWD मंत्रालय दिए जाने से नाखुश नजर आ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू कैबिनेट में तीसरे नंबर पर हैं.
कैप्टन सहित पंजाब कांग्रेस के पुराने नेता नहीं चाहते थे की चुनाव से 15 दिन पहले पार्टी में शामिल हुए सिद्धू को सरकार में दूसरे नंबर के पाएदान पर बैठा दिया जाए.