Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी पाकिस्तान में लापता

हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो मौलवी पाकिस्तान में लापता

भारत से पाकिस्तान गए दो सूफी मौलवी आश्चर्यजनक रूप से गायब हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गए थे जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है. बताया जा रहा है कि एक मौलवी कराची और एक लाहौर से लापता है.

Advertisement
  • March 16, 2017 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो वरिष्ठ मौलवी आसिफ निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों से मिलने कराची गए थे जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है.
 
बताया जा रहा है कि एक मौलवी कराची और एक लाहौर से लापता है. बताया जा रहा है कि दोनों सूफी भारतीय पाकिस्तान में कराची के बाद लाहौर की दरगाह पर जाने वाले थे. उनमें से एक कराची से लापता है और दूसरा लाहौर से।
 
पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने पाकिस्तान प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी है. गौरतलब है कि पिछले महीने ही पाकिस्तान में सूफी संत की दरगाह पर बम ब्लॉस्ट हुआ था जिसमें 72 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी आइएस ने ली थी. 
 
माना जाता है कि पाकिस्तान में कट्टर सुन्नी पंथ को मानने वाले सूफीयत और सूफी पंथ को मानने वालों से नफरत करते हैं. 

Tags

Advertisement