Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के राज्यसभा पहुंचते ही गूंजा- देखो कौन आया, हिंदुस्तान का शेर आया-शेर आया

पीएम मोदी के राज्यसभा पहुंचते ही गूंजा- देखो कौन आया, हिंदुस्तान का शेर आया-शेर आया

बुधवार को राज्यसभा में बेहद ही दिलचस्प घटना घटी. यहां पीएम मोदी के आने पर 'देखो कौन आया, हिंदुस्तान का शेर आया-शेर आया' के नारे लगे. दरअसल, यूपी और उत्तराखंड के चुनाव में ज़बर्दस्त जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे.

Advertisement
  • March 16, 2017 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बुधवार को राज्यसभा में बेहद ही दिलचस्प घटना घटी. यहां पीएम मोदी के आने पर ‘देखो कौन आया, हिंदुस्तान का शेर आया-शेर आया’ के नारे लगे. दरअसल, यूपी और उत्तराखंड के चुनाव में ज़बर्दस्त जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे. बीजेपी के सांसदों ने पीएम का मेज थपथपा कर स्वागत किया. बीजेपी सांसदों ने पीएम के समर्थन में नारे भी लगाए.
 
 
राज्यसभा में लगे नारे
पीएम राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान आए थे. तभी बीजेपी सांसद कह रहे थे, ‘देखो देखो कौन आया है, भारत का शेर आया है’. उस दौरान विपक्षी दल के सांसद चुप-चाप अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. दरवाजे से अपनी कुर्सी तक जब तक पीएम  मोदी पहुंच नहीं गए तब तक बीजेपी के ये सांसद यह नारा लगाते रहे. वो करीब 15 मिनट तक सदन में रहे. बता दें कि राज्यसभा में हर गुरुवार को पीएम और उनके कार्यालय से संबंधित प्रश्न सदन में उठाए जाते हैं. 
 
 
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में भी हर-हर मोदी के नारे गूंजे उठे थे. मोदी के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने मेज थपथपाकर पीएम का स्वागत किया था. पीएम मोदी के सदन में पहुंचते ही बीजेपी सांसद अचानक अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. अचानक सदन में शोर होता देख जब स्पीकर ने सत्ता पक्षा के सांसदों की तरफ देखा तो उन्हें मामला समझ आया और वो भी मुस्करा उठीं. हालांकि पीएम मोदी शांत भाव से इधर-उधर देखते रहे. 
 
 
UP-उत्तराखंड में मिला प्रचंड बहुमत
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. वहीं उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके बाद कांग्रेस को कुल 11 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य दलों के बाद महज दो सीटें मिली हैं.  

Tags

Advertisement