Advertisement

सतीश उपाध्याय का दावा-MCD चुनाव के बाद फिर टूटेगी AAP

सतीश उपाध्याय ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा कि पंजाब और गोवा में हार के बाद आम आदमी पार्टी में फूट हो सकती है. सतीश ने बुधवार को ट्वीट पर लिखा कि मुझे खबर है कि आम आदमी पार्टी में फूट होने वाली है.

Advertisement
  • March 16, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा कि पंजाब और गोवा में हार के बाद आम आदमी पार्टी में फूट हो सकती है. सतीश ने बुधवार को ट्वीट पर लिखा कि मुझे खबर है कि आम आदमी पार्टी में फूट होने वाली है. पंजाब-गोवा में हार के बाद मनीष सिसोदिया गुट अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा हो गया है. 

 
 
उपाध्याय ने बताया कि दोनों गुटों में मतभेद और विवाद की मुख्य वजह पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में पार्टी की मिली हार है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने साथी सिसोदिया को राजस्थान भेजना चाहते थे, लेकिन सिसोदिया ने इनकार कर दिया. पंजाब चुनाव को लेकर हाल में संजय सिंह आदि का जो विडियो वायरल हुआ, उसने भी आप के नेताओं को खासा नाराज किया है. सतीश ने दावा किया कि एमसीडी के चुनाव में आप की हालत बुरी रहेगी, जिसके बाद पार्टी में एक टूट और हो जाएगी.
 
 
बता दें कि पंजाब और गोवा दोनों राज्यों में AAP सरकार नहीं बना पाई है. गोवा में AAP को तो खाता भी नहीं खुला. पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है. इसके बाद चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है.
 
 
वहीं, अकाला-बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. इनमें अकाली दल के खाते में 15 और बीजेपी के पास तीन सीटें आई हैं. लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली हैं. गोवा में कांग्रेस के खाते में 17 सीटें, बीजेपी को 13, अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 10 सीटें मिली हैं. 

Tags

Advertisement