नई दिल्ली: आतंकी संगठन आइएस ताजमहल पर हमला करने की साजिश रच रहा है. आइएस की मीडिया सेल ने खुद एक ग्राफिक्स के जरिए इस बात की तस्दीक की है कि ताजमहल आइएस के निशाने पर है.
IS की गतिविधियों पर नजर रखने वाले इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक इस ग्राफिक्स को 14 मार्च को अहवाल उम्मात मीडिया सेंटर से टेलिग्राम पर भेजा गया है.
इस ग्राफिक्स में एक नकाबपोश हथियारबंद व्यक्ति को दिखाया गया है जो ताजमहल की तरफ मुंह करके खड़ा है. इसी ग्राफिक्स के ऊपर लिखा है न्यू टारगेट यानी अगला लक्ष्य, उसी के ठीक नीचे अरबी भाषा में लिखा है आगरा इश्तीशादी यानी आगरा शहीद साधक. यानी ताजमहल के भीतर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची जा रही है.