गोरखपुर : विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों के बाद से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की खबरें सामने आ रही हैं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज कुछ कार्यकर्ताओं ने ईवीएम मशीन की जनाजा निकाला.
यह मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे से शास्त्री चौराहे होते हुए कचहरी चौराहे से गांधी प्रतिमा टाउनहॉल पर जाकर खत्म हुई. गौरतलब है की यूपी में बीजेपी की जीते के बाद से अन्य पार्टियां हैरान और परेशान हैं.
चुनावी नतीजे आने के बाद से ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर प्रदर्शन जारी है. आज इसी मुद्दे को लेकर पूर्वांचल सेना के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए ईवीएम मशीन का जनाजा तो निकाला ही इसी के साथ उन्होंने चुनाव को पुन: करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा की अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आंदोलन करते रहेंगे.