Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीमार मां से मिलने के लिए अमेरिका रवाना हुए राहुल गांधी

बीमार मां से मिलने के लिए अमेरिका रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी मां से मिलने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं, पिछले काफी समय से वहां उनकी मां सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है.

Advertisement
  • March 16, 2017 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी मां से मिलने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं, पिछले काफी समय से वहां उनकी मां सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा की राहुल गांधी विदेश में अपनी मां के साथ रहेंगे और उन्हीं के साथ वापस आएंगे.
 
पार्टी सूत्रों ने बताया था की सोनिया गांधी अमेरिका नियमित मेडिकल चेक-अप के लिए गई हैं और होली के बाद वह लौट आएंगी. खराब हालत के कारण पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के प्रचार कार्य में वह उपस्थित नहीं रह सकी. 
 
राहुल गांधी का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब यूपी और उत्तराखंड में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है, सामने आए नतीजों के बाद पार्टी में बदलाव की मांग उठने लगी है. इतना ही नहीं, इसी के साथ कांग्रेस पार्टी गोवा और मणिपुर में भी अपनी सरकार नहीं बना सकी लेकिन पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह विजयी हुए और यहां कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही.
 

Tags

Advertisement