Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU से लापता छात्र नजीब के मामले पर दिल्ली HC सख्त, कहा- सिर्फ पेपर वर्क कर रही है पुलिस

JNU से लापता छात्र नजीब के मामले पर दिल्ली HC सख्त, कहा- सिर्फ पेपर वर्क कर रही है पुलिस

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रूख अख्तयार कर लिया है. इस मामले में कोर्ट ने आज दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द नतीजे सामने रखने की बात कही है.

Advertisement
  • March 16, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रूख अख्तयार कर लिया है. इस मामले में कोर्ट ने आज दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द नतीजे सामने रखने की बात कही है.
 
कोर्ट ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस केवल पेपर वर्क पर ध्यान दे रही है और जनता का पैसा बर्बाद कर रही है.’ कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को लताड़ते हुए कहा है कि वह जल्द से जल्द कोई नतीजा सामने रखे यूं ही समय और पैसे की बर्बादी न करे. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.
 
दरअसल दिल्ली पुलिस इस वक्त जेएनयू छात्र नजीब अहमद को तलाश कर रही है, लेकिन 5 महीने के बाद भी नजीब का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. दिल्ली पुलिस ने नजीब के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम में देने का ऐलान भी कर दिया है.
 
बता दें कि 14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल में दो गुटों में लड़ाई के बाद नजीब अहमद गायब हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात को नजीब अहमद ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था. वहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला है कि वह कहां गया. क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई है लेकिन नजीब का कुछ खास सुराग नहीं अभी तक नहीं मिल है.

Tags

Advertisement