व्यापमं घोटाला: ‘आप’ नेता कुमार विश्वास पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

 आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने व्यापमं घोटाले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर कोर्ट से इस मुद्दे पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया. विश्वास ने कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है और व्यापमं घोटाले की तत्काल जांच का आग्रह किया है.'

Advertisement
व्यापमं घोटाला: ‘आप’ नेता कुमार विश्वास पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Admin

  • July 6, 2015 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने व्यापमं घोटाले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर कोर्ट से इस मुद्दे पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया. विश्वास ने कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है और व्यापमं घोटाले की तत्काल जांच का आग्रह किया है.’

आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी खबरिया चैनल आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत पर संवेदना व्यक्त करती है, जो इस घोटाले की जांच कर रहे थे. विश्वास ने कहा, “हमने सर्वोच्च न्यायालय से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.” उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर घोटाले से जुड़ी मौतें रुक सकती हैं. 

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नामांकन व भर्ती रैकेट में जाहिर तौर पर राजनीतिज्ञ, अधिकारी व कारोबारियों की संलिप्तता है. साल 2013 से लेकर अबतक घोटाले से जुड़े 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ये मौतें या तो संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं, या उन्होंने खुदकुशी की है.

IANS

Tags

Advertisement