Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बच्चों की तस्करी मामले पर राज्यसभा में भड़की बीजेपी सांसद रूपा गांगुली

बच्चों की तस्करी मामले पर राज्यसभा में भड़की बीजेपी सांसद रूपा गांगुली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली गुरुवार को सदन में विपक्ष पर भड़क गई. बीजेपी सांसद रुपा गांगुली ने स्पीकर की चेयर के पास पहुंचकर हंगामा किया. दरअसल कांग्रेस की रजनी पाटिल ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला उठाया था.

Advertisement
  • March 16, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली गुरुवार को सदन में विपक्ष पर भड़क गई. बीजेपी सांसद रुपा गांगुली ने स्पीकर की चेयर के पास पहुंचकर हंगामा किया. दरअसल कांग्रेस की रजनी पाटिल ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला उठाया था. कांग्रेस की सांसद रजनी पाटिल द्वारा विमला आवास कांड में बच्चों की तस्करी के मामले में उन्होंने बिना नाम लिए रूपा गांगुली पर निशाना साधा था. 
 
सांसद रजनी पाटिल के बयान के बाद रूपा गांगुली भड़क गईं और बोलने के लिए स्पीकर से वक्त मांगने लगीं. उन्होंने अपनी जगह पर खड़े होकर आरोप लगाया कि पाटिल ने प्रत्यक्ष तौर पर इस मामले में उनका नाम लिया है. रूपा ने अपनी सीट पर खड़े होकर कहा कि सभापति को उन्हें बोलने का समय देना होगा. आखिर में मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें समझाया और वो फिर अपनी सीट पर लौटीं. 
 
बता दें कि बच्चों की खरीद-फरोक्त और तस्करी मामले में गिरफ्तार विमला आवास कांड की आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने बच्चों को बेचने की प्रक्रिया में रूपा गांगुली और कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिया था. पश्चिम बंगाल में CID द्वारा इस मामले में पूछताछ किए जाने पर खुद को निर्दोष बताते हुए चंदना ने इन सभी को को पकड़ने की बात कही थी. चंदना विमला शिशु गृह चलाती थी. उसपर कई बच्चों को बेचने का आरोप है.

Tags

Advertisement