नई दिल्ली : गुरुवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ना तो चैन से बैठेंगे और ना ही किसी को चैन से बैठने देंगे. पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को सख्त हिदायत देते हुए यह बात कही.
आज दिल्ली में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री समेत सभी बीजेपी के नेता मौजूद थे. इसी दौरान पीएम मोदी ने नेताओं को काम सही तरीके से करने की हिदायत दी.
बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर को प्रदेश में पार्टी की जीत के लिए सम्मानित भी किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के अच्छे कामों के लिए युवाओं को एंबेसडर बनाया जाए. वहीं शाह ने कहा कि उनके लिए अब 2019 का लोकसभा चुनाव अहम है और जो जीत बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिली है उसे आगे भी बढ़ाना है.
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चनावों में से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है, वहीं गोवा और मणिपुर में भी अन्य दलों का समर्थन लेकर बीजेपी ने सरकार बना ली है.