Advertisement

सलाखें : पीएम मोदी ने बना दिया ‘बुलेटप्रूफ’ इंडिया !

पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के हिंदुस्तान को लेकर क्या इरादे है, ये बात किसी से छिपी नहीं. धमकियां देना तो पाकिस्तान की आदत में शूमार हो चुका है, लेकिन पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की हिफाजत का ऐसा इंतजाम किया है कि दुश्मन चाहकर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.

Advertisement
  • March 16, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के हिंदुस्तान को लेकर क्या इरादे है, ये बात किसी से छिपी नहीं. धमकियां देना तो पाकिस्तान की आदत में शूमार हो चुका है, लेकिन पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की हिफाजत का ऐसा इंतजाम किया है कि दुश्मन चाहकर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. दुश्मन मिसाइल छोड़ेगा तो सही लेकिन उन्हें हिंदुस्तान की सरहद में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया जायेगा, क्योंकि पीएम मोदी ने बना दिया है बुलेटप्रूफ इंडिया.
 
दिल्ली में संसद भवन है, यहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सरकारी आवास है और देश का हर बड़ा नेता दिल्ली में ही रहता है. लिहाजा सरहद पार दुश्मनों के निशाने पर दिल्ली हमेशा से रही है, लेकिन पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा में ऐसा अदृश्य घेरा बना दिया है जो दिखाई तो नहीं देता, लेकिन उसकी नज़र से दुश्मन की साजिश छिपी नहीं रहती. दुश्मन लाख चाहकर भी इस सुरक्षा घेरे को भेद नहीं सकता और अगर भेदने की कोशिश भी की तो अंजाम घातक होगा.
 
पीएम मोदी ने देश के हर बड़े शहर की हिफाज़त का ऐसा इंतजाम कर दिया है कि देश के सारे दुश्मन माथा पीट रहे हैं. अपने बाल नोच रहे हैं जो कल तक मिसाइल हमले की धमकियां दे रहे थे. उन्हें अपनी मिसाइलें कबाड़ से ज्यादा कुछ नहीं दिख रही और ऐसा इसलिए क्योंकि देश को ऐसा प्रहरी मिल गया है जो दुश्मनी की मिसाइलों को हज़ार किमी दूर से तबाह कर सकता है.

Tags

Advertisement