कहां मिला है, कितना मिला है सोना?

रांची. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने झारखंड की राजधानी रांची में 85 हजार किलोग्राम सोने का भंडार होने की बात कही है.

Advertisement
कहां मिला है, कितना मिला है सोना?

Admin

  • July 6, 2015 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रांची. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने झारखंड की राजधानी रांची में 85 हजार किलोग्राम सोने का भंडार होने की बात कही है. जीएसआई ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के परासी स्थित गोल्ड ब्लॉक में 300 मिलियन टन सोना अयस्क हो सकता है.

यहां राज्य में सोना खोज रहे जीएसआई से झारखंड सरकार के भूतत्व निदेशालय ने 2014 में रिपोर्ट मांगी थी. उसी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. जीएसआई के मुताबिक मानसून के बाद अगस्त से अक्टूबर के बीच परासी ब्लॉक तैयार किया जाएगा. इसमें करीब एक साल लगेगा फिर नीलामी के लिए केंद्र सरकार को लिखा जाएगा.

Tags

Advertisement