लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के बाद अब मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं. आज यूपी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है, संभावना है कि सीएम पद के लिए इस बैठक में किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है, हालांकि सीएम पद के लिए अंतिम फैसला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ही लेना है.
यूपी में सीएम पद के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे आगे है, राजनाथ पहले भी यूपी के सीएम रह चुके हैं. बीजेपी वैसे भी उसे इस जिम्मेदारी को देगी जो सरकार और संगठन के बीच एक बैलेंस बना सके. उनकी छवि काफी अच्छी है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी उनको काफी पसंद करते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
लोकसभा की देश में सबसे ज्यादा सीटें यूपी में ही हैं. ऐसे में 2014 के परिणाम को 2019 में भी दोहराने की जिम्मेदारी यूपी बीजेपी पर होगी. अगर ऐसे में राजनाथ सिंह सीएम बनेंगे तो वो राज्य में सत्ता चलाने के साथ ही 2019 तक मोदी के विजन और कामों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 80 में से 71 सीटें मिली थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली कुल 282 सीटों में से 25 फीसदी सीटें सिर्फ यूपी से मिली थी. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सत्ता में बने रहने के लिए इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.