नई दिल्ली : आमतौर पर एंबुलेंस के बारे लोग समझते हैं, सायरन वाली एंबुलेंस, जो सड़कों पर दौड़ती है. मरीजों को अस्पताल ले जाती है. उसमें इलाज की तमाम सुविधाएं नहीं होती हैं.
लेकिन एक एंबुलेंस बिल्कुल घूमते फिरते अस्पताल की तरह है. ये हिंदुस्तान की नई एंबुलेंस है. ये पटरियों पर दौड़ने लगी है. यहां डॉक्टर हैं, सभी तरह की दवाइयां भी, फिजियोथेरेपी और ईसीजी भी है.
ये कोई अस्पताल नहीं, ट्रॉमा सेंटर नहीं. ये एक चलती फिरती एंबुलेंस है. जहां डॉक्टर नहीं पहुंच पाते, जहां रास्ते नहीं हैं, बीहड़ और वीरान जगहों पर भी दौड़ेगी ये एंबुलेंस. ये है रेल एंबुलेंस. इस रेल एंबुलेंस के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘अस्पताल एक्सप्रेस’. वीडियो में देखें पूरा शो.