Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या शरियत के नाम पर फतवे जारी करने की आड़ में किसी को डराने-धमकाने की छूट मिल जाती है ?

क्या शरियत के नाम पर फतवे जारी करने की आड़ में किसी को डराने-धमकाने की छूट मिल जाती है ?

दो साल पहले टेलीविजन पर रियलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर से मशहूर हुई नाहिद आफरीन सिर्फ 16 साल की हैं.. और उन पर फतवों का कहर बरपाया जा रहा है. संगीत को अल्लाह के नेमत मानने वाली असम की इस बेटी के खिलाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं.

Advertisement
  • March 15, 2017 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दो साल पहले टेलीविजन पर रियलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर से मशहूर हुई नाहिद आफरीन सिर्फ 16 साल की हैं.. और उन पर फतवों का कहर बरपाया जा रहा है. संगीत को अल्लाह के नेमत मानने वाली असम की इस बेटी के खिलाफ 46 फतवे जारी किए गए हैं, क्योंकि असम के 46 मौलानाओं को लग रहा है कि नाहिद का संगीत शरियत यानी इस्लामी कानूनों के खिलाफ है.
 
इस्लाम के नाम पर फतवे जारी करके किसी को डराने-धमकाने की छूट है क्या ? 16 साल की होनहार गायिका के खिलाफ 46 फतवे क्यों ?, आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement