Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल-मायावती पर वेंकैया नायडू का पलटवार, कहा- जब जीते थे तब EVM ठीक थे

केजरीवाल-मायावती पर वेंकैया नायडू का पलटवार, कहा- जब जीते थे तब EVM ठीक थे

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब वो लोग जीते थे तब ईवीएम ठीक थे और हार गए तो ईवीएम खराब हो गए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हार को सम्मान के साथ स्वीकार करें.

Advertisement
  • March 15, 2017 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब वो लोग जीते थे तब ईवीएम ठीक थे और हार गए तो ईवीएम खराब हो गए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हार को सम्मान के साथ स्वीकार करें.
 
 
क्या कहा नायडू ने ?
नायडू ने कहा कि जहां तक बात ईवीएम में छेड़छाड़ की बात है तो विपक्षी दलों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब परिणाम उनके पक्ष में आते हैं तो वही ईवीएम सही हो जाते हैं. वहीं, जब परिणाम विरोध में आते हैं तो ईवीएम में कमियां नजर आने लगती हैं. यह दोहरा व्यवहार किसी के लिए भी शोभा नहीं देता.
 
 
मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात करते हुए हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाने का ऐलान कर दिया है. मायावती ने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाएगी और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा.’  उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के दम पर बीजेपी ने यूपी में शानदार जीत हासिल की है, इसलिए अब बीएसपी इस बेईमानी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएगी. 
 
 
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि इस बात का शक होता है कि आप के वोट अकाली-बीजेपी को ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने पंजाब चुनाव के नतीजों को हैरान करने वाला बताते हुए कहा, ‘शक पैदा होता है कि ईवीएम के जरिए आप का वोट बीजेपी-अकाली को तो नहीं शिफ्ट कर दिया गया.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में जीत रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कुछ न कुछ तो गड़बड़ी हुई है. केजरीवाल ने कहा, ‘जिस बूथ पर हमारे 60 वॉलंटियर्स थे वहां 3 वोट मिले, जिस बूथ पर 27 वॉलंटियर्स थे वहां 2 वोट मिले.’

Tags

Advertisement