EVM के समर्थन में उतरे अन्ना, कहा- बैलेट का इस्तेमाल समय में पीछे लौटने जैसा

यूपी और पंजाब में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ईवीएम मशीनों पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. दोनों नेता ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो नगर निगम चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की बात कह दी है.

Advertisement
EVM के समर्थन में उतरे अन्ना, कहा- बैलेट का इस्तेमाल समय में पीछे लौटने जैसा

Admin

  • March 15, 2017 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रालेगढ़ सिद्धि: यूपी और पंजाब में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ईवीएम मशीनों पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. दोनों नेता ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो नगर निगम चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की बात कह दी है.
 
 
हालांकि केजरीवाल के राजनीतिक गुरु और प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे इस बात के पक्ष में नही हैं. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर के इस्तेमाल करना बीते समय में लौटने जैसा है. उन्होंने कहा विज्ञान इतना विकसित हो रहा  है. पूरी दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और हम बैलेट पेपर पर वापस लौटने की बात कर रहे हैं. 
 
अन्ना हजारे ने ईवीएम मशीन को लेकर एक शिकायत भी की. उन्होंने कहा कि ईवीएम से वोटों की गिनती के बाद पता चल जाता है कि किसे कहां से ज्यादा वोट मिले. उन्होंने कहा कि ईवीएम की जगह टोटलाइजर मशीन का इस्तेमाल होना चाहिए जिससे सारे वोट आपस में मिल जाएं और पता ही ना चल पाए कि किसे कहां से ज्यादा वोट मिले हैं. 

Tags

Advertisement