नई दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में दो फीसदी इजाफे के को मंजूरी दे दी है. बुधवार को कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी.
सरकार के इस फैसले से देश में मौजूद करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा पहुंचेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2017 से दिया जाएगा.
इससे पहले सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी. इस सिफारिश में भत्तों और पेंशन में 23.55 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी.